लडभड़ोल क्षेत्री के अंतर्गत आती लांगणा पंचायत के क्योंना गांव में आज सुबह एक कलयुगी बेटे द्वारा अपने पिता को जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़ित घनश्याम दास ने बताया कि मैं दो नौकरियां करके लगभग दो माह पहले ही रिटायर होकर घर आया हूं। मेरा बेटा विक्रम सिंह कई बार मुझे कमरे में बंद करके हमला और मारपीट कर चुका है और इसके बारे में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई जिसके कारण इसका हौंसला दिन-प्रतिदिन बुलंद होता जा रहा है और कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
पीड़ित घनश्याम दास ने बताया कि जब मैं सुबह चाय बना रहा था तो मेरे लड़के ने पीछे से आकर रस्सी को मेरे गले में डाला और मुझे घसीटता हुआ ऊपरी मंजिल से निचली मंजिल की सीढ़ियों से गौशाला की तरफ रगड़ कर ले गया। जिसके कारण मेरे कपड़े फट गए और मेरे पूरे शरीर में भी काफी गुम चोटें आई हुई हैं। इनके छोटे भाई की पत्नी ने जब चीखने की आवाजें सुनी तो वह उनको बचाने के लिए नीचे आई। शायद अगर वह समय पर नहीं पहुंचती तो वह किसी घटना को अंजाम दे चुका होता।
घनश्याम ने बताया कि बेटे के द्वारा किए गए हमले से मैं बहुत डरा हुआ हूं। पुलिस प्रशासन इसे पकड़ कर ले जाए या फिर मेरा कहीं और रहने का इंतजाम कर दे। पीड़ित के छोटे भाई ने बताया कि वह उन्हें भी कई बार मारने की धमकियां दे चुका है। स्थानीय लोगों और परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए । वहीं, थाना प्रभारी जोगिंदर नगर संदीप शर्मा ने बताया कि इस घटना के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है ।