Follow Us:

जयराम कैबिनेट की बैठक कल, पंचायत चुनावों और विधानसभा शीतकालीन सत्र पर हो सकती है चर्चा

पी. चंद |

कल यानी 10 नवंबर को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में आयोजित की जाएगी। जिसका समय दोपहर बाद 3 बजे रखा गया है। कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। जिनमें आने वाले पंचायती राज चुनावों को लेकर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा शीतकालीन सत्र को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है। 

दिसंबर महीने में बची 10 विधानसभा बैठकों के लिए शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाएगा। इसकी तिथि पर मोहर लग सकती है। साथ ही विभागों में पड़े खाली पदों एवं हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में ही अमलीजामा पहनाया जा सकता है। नए मोटर व्हीकल एक्ट पर भी इस बैठक में चर्चा की उम्मीद है।