Follow Us:

गुड़िया मामला: लॉकअप हत्याकांड़ मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों की HC में सुनवाई आज

पी. चंद |

कानून के रखवालों पर ही कानून का शिकंजा कस गया है। गुड़िया रेप मर्डर मामले से जुड़े सूरज हत्याकांड मामले में एसआईटी में शामिल आईजी समेत 8 पुलिस कर्मियों का चालान सीबीआई ने पेश कर दिया है। एसपी शिमला रहे डी डब्ल्यू नेगी भी न्यायिक हिरासत में चल रहे है। यानी कि गुड़िया मामले में तथ्य छिपाने के लिए सूरज को मौत के घाट उतारने के मामले आरोपी 9 पुलिस वालों की मुश्किलें बढ़ गई है।

सीजीएम ने अभी आईजी जैदी, एसपी शिमला डी डब्ल्यू नेगी, डीएसपी मनोज जोशी सहित 9 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। अब इन पर ट्रायल चलेगा। लेकिन इससे पहले आज मामले की सुनवाई हाइकोर्ट में होनी है। हाइकोर्ट ने सूरज लॉकअप हत्या मामले में सीबीआई को आज तक का समय दिया है।

सीबीआई ने सूरज मामले में चालान पेश कर दिया है इसलिए इसमें ज्यादा आदेश सीबीआई को मिले ये कम ही संभावना है। हां अभी सीबीआई को गुड़िया रेप मर्डर का पर्दाफ़ाश करना है। जिसकी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 20 दिसंबर तक का समय सीबीआई के पास है।