आय से अधिक संपति मामले में आज हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह की पटियाला हाऊस में सुनवाई होगी। कोर्ट वीरभद्र की खुद कोर्ट में पेश होने से राहत के लिए भी सुनवाई करेगा। वीरभद्र ने कोर्ट में एप्लीकेशन दायर की है जिसमें कोर्ट में खुद कोर्ट में पेश होने से राहत की अपील की है।
बता दें 31 अक्टूबर को CBI कोर्ट ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की आय से अधिक संपति मामले में राहत याचिका टाल दी थी और स्पेशल कोर्ट ने CBI से वीरभद्र के इस मामले से जुड़े दस्तावेज मांगे थे।
इससे पहले इस मामले में 29 मई को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को कोर्ट ने जमानत दे दी थी और 1 लाख रूपए का पर्सनल बॉन्ड और स्योरिटी भरने को कहा था। CBI ने इस मामले में वीरभद्र सिंह के खिलाफ 500 पेज की चार्जशीट बनाई है जिसमें दावा किया है कि वीरभद्र ने केन्द्रीय मंत्री होने के समय 10 करोड़ की आय से अधिक संपति बनाई थी।