भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाष नड्डा को पत्र द्वारा बधाई देते हुए कहा है कि जब दिल्ली में केन्द्रीय कार्यालय के स्वागत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं ताली बजा कर जगत प्रकाश नड्डा के लिए नारे लगवा रहे थे तो हिमाचल प्रदेश के लाखों लोग खुशी से गौरवान्वित हो रहे थे। उन्होंने कहा कि छोटे से हिमाचल के हमारे जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर इतना बढ़िया काम किया है कि उनसे वरिष्ठ गृह मंत्री अमित शाह स्वयं उनके घर बधाई देने के लिए गये।