जिला कांगड़ा के उपमंडल जयसिंहपुर में जहां दीपावली की रात बड़ी धूमधाम से मनाई गई। वहीं तीन भाइयों और उनके परिजनों को यह कभी न भूलने वाले जख्म दे गई। जहां एक तरफ लोग पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी करने में मशगूल थे। वहीं एक चिंगारी ने रिट गांव में आठ कमरों के स्लेटपॉश को जलाकर खाक कर दिया। मकान मालिक कल्याण चंद और उसके दोनों भाइयों का बताया जा रहा है जो अपने-अपने पक्के मकान बनाकर उनमें रहते थे और पुस्तैनी स्लेटपॉश मकान को स्टोर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसमें उन्होंने अपने-अपने घर का सामान ट्रंक इत्यादि और गांव की कमेटी का टेंट, कुर्सियां और अन्य सामान रखा हुआ था। आगजनी में घर में रखे सामान के साथ लगभग 5 लाख रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रात करीब 11:45 बजे बाहर से आवाज सुनाई देने पर उन्हें बाहर पुश्तैनी मकान में आग लगी देखी। इस दौरान अग्निशमन विभाग जयसिंहपुर और पुलिस थाना लम्बागांव में भी सूचना दी गई। तब तक गांव वालों की सहायता से कुछ सामान बाहर निकाल दिया गया था। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस विभाग की तरफ से मौके पर पहुंचे एएसआइ जसवंत सिंह ने कल्याण चन्द और उनके भाइयों के बयान दर्ज किए। जिसमें किसी पर भी कोई संदेह नहीं जताया गया। घटना की पुष्टि लंबागांव थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने की है।