Follow Us:

प्रदेश सरकार की कोरोना काल में नई पहल, 10 जिलों में एकसाथ शुरू की मोबाइल वैन स्वास्थ्य सेवा

पी. चंद शिमला |

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया है। राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 10 जीवनधारा मोबाइल एन्ड वेलनेस सेंटर प्रदेशवासियों को समर्पित की। मोबाइल वैन घर द्वार पर जाकर कोरोना और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच करेगी। वैन में टयूबर क्लोसिस की जांच के लिए 6 ब्लोरो समर्पित की जिसमें एक डॉक्टर, एक नर्स और एक फार्मासिस्ट तैनात रहेंगे। प्रदेश के 10 जिलों में एक साथ मोबाइल वैन सेवा शुरू की गई। आने वाले दिनों में सरकार बड़ी आयोजनों पर सख्ती कर सकती है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 10 मोबाइल मेडिकल वैन प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में स्वस्थ्य सेवाओं में और मददगार साबित होगी । सरकार इस सेवा का आज विधिवत शुभारंभ कर रही है और उमीद है इनके सदुपयोग से ग्रामीण व दूर दराज के इलाकों में लोगों को जल्द और मौके पर स्वास्थ्य सेवा मिलने से लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि अनलॉक फेज के बाद जिस तरह से कोविड के मामले बढ़ने शूरु हुए है वो यकीनन चिंता जनक है । सीएम ने कहा कि प्रदेश के लोगों से बार बार आग्रह किया जा रहा है कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ बल्कि बढ़ने के स्तर पर फैल रहा है इसलिए सब लोग नियमों का पालन करें । सीएम ने फिर से लोगों से आग्रह किया कि शादियों में जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है वो बीमारी फैलाने का काम कर रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा सरकार का प्रयास की हिमाचल छोटा राज्य होने के बावजूद हिमाचल की बड़े राज्यों से स्वस्थ्य सेवाओं में काफी बेहतर कर रहा है। इस प्रदेश में 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एक निज़ी क्षेत्र में होना बड़ी उपलब्धि है। हिमाचल में जल्द ही एक एम्स स्तर का अस्प्ताल जल्द बनकर तैयार हो जाएगा जो स्वस्थ्य सेवाओ में मील का पत्थर साबित होगा।