प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश बर्फबारी के बाद एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग शिमला के अनुसार 22 नवंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर प्रदेश के ऊंचे और मध्य क्षेत्रों में रहेगा । इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जबकि मध्यम क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
पिछले दिनों हुई बारिश बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है। वहीं, गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा।