हिमालयन क्षेत्रों में कई तरह के दुर्लभ जीव जंतु पाए जाते है। बर्फ़ से लदे पहाडों में ऐसे जीव जंतुओं ने हाड़ जमा देने वाली सर्दी में भी अपने आप को मौसम के अनुरूप ढाल लिया है। ऐसी ही एक खूबसूरत प्रजाति हिमालयन क्षेत्र में पाई जाने वाली ब्लू शीप भी हैं। हिमाचल की लौहल स्पिति वैली में ये अदभुत ब्लू शीप पाई जाती है। ये भेड़ विश्व भर में नेपाल, तिब्बत, चीन, पाकिस्तान, भुटान और भारत के कश्मीर और स्पीति घाटी में पाई जाती हैं।
विगत में सींग, खाल और मांस के लिए इनका बड़े पैमाने पर शिकार होने कारण ये आज विलुप्तप्राय: वन्य प्राणियों की श्रेणी में आ गए हैं। गर्मियों में ये ब्लू शीप ऊंची पहाडिय़ों पर चली जाती हैं और सर्दियों में जब वहां बर्फ पड़ती है तो ये निचले इलाकों की ओर पलायन करती हैं। पाबंदी के बाबजूद भी चोरी छिपे शिकारी सर्दियों में जब ये निचले इलाकों की ओर पलायन करती है इनके शिकार की फ़िराक में रहते हैं। इसलिए हर साल इनकी संख्या में गिरावट दर्ज़ की जा रही है। जो चिंता का विषय है।