Follow Us:

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मैदान में उतरा जनसंपर्क विभाग

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। ऐसे में अब सूचना और जनसंपर्क विभाग भी लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए मैदान में उतर आया है। सूचना और जनसंपर्क विभाग के राज्य नाट्य दल ने शिमला शहर के विभिन्न जगहों पर कोरोना से बचाव पर आधारित पोस्टर और ऑडियो के माध्यम से प्रसार कर रहा है। इस दौरन लोगों को बताया जा रहा है कि यदि कोरोना से बचना है तो उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा। लोगों मास्क को सही ढंग से लगाने के लिए, समाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही समय-समय पर अपने हाथों को साफ करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
 
जन सम्पर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में  लोगो को  जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग ओर कोरोना नियमो का पालन करने की अपील की जा रही है। खास कर भीड़ वाले इलाकों में लोगो को जागरूक किया जा रहा है और कोरोना नियमों को अपनी आदत में ढालने के लिए बताया जा रहा है ताकि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को रोका जा सकें।