जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में आज नई पेंशन स्कीम एसोसिएशन की कार्यकारिणी जिला कांगड़ा प्रधान रजिंदर मन्हास की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिली। उन्होंने मुख्यमंत्री से केंद्र की 2009 की अधिसूचना जिसके तहत सेवा के दौरान कर्मचारी की मृत्य पर परिवार को पेंशन का प्रावधान है का लाभ हिमाचल में लागू करने का आग्रह किया। इसके साथ डीसीआरजी की अधिसूचना जिसकी घोषणा बजट सत्र में की गई थी का भी आग्रह किया।
इसके साथ नगरोटा बगवां ब्लॉक प्रधान ने हर्ष पराशर ने मुख्यमंत्री से विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार कमेटी प्रेम करने का आग्रह किया। एसोसिएशन के राज्य मुख्य प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने मुख्यमंत्री से नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का आग्रह किया।