हिमाचल प्रदेश को अब बारिश, बर्फबारी, आंधी, तूफान और सूखे की सटीक जानकारी मिल सकेगी। मौसम की जानकारी के लिए अब प्रदेश को दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। शिमला के कुफ़री में डॉप्लर राडार लग गया है। केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए तीन डॉप्लर राडार स्थापित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।
यह राडार शिमला के कुफरी, कुल्लू और डलहौजी में स्थापित किए जा रहे है। कुफ़री में ये राडार तैयार हो चुका है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्य के लिए डॉप्लर राडार मील का पत्थर स्थापित होंगे। इसके लगने से हिमाचल को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से लेकर बारिश, बर्फ़बारी, आंधी तूफान जैसी सभी मौसम संबंधी सटीक जानकारियां बेहतर मिल सकेंगी।