हिमाचल प्रदेश में हरियाणा से आने वाले रोडवेज की बसें फिलहाल बंद नहीं होंगी। रोडवेज यूनियनों की चेतावनी के बाद हरियाणा परिवहन विभाग बेकफुट पर आ गया है और एक महीने समीक्षा करने के बाद फैसला लेने का ऐलान किया है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा रोडवेज ने बढ़ते घाटे की वजह से छह राज्यों के लिए अपनी सेवा बंद करने का ऐलान किया था। परिवहन विभाग का कहना था कि दूसरे राज्यों के लिए हरियाणा से चल रहे रूट घाटे में हैं। इसलिए 1 दिसंबर से इन राज्यों के लिए रोडवेज की बसें नहीं चलेंगी।
बाहरी राज्यों में रोडवेज के ज्यादातर ऐसे रूट हैं, जहां पर कुल सीटों की 25% सवारियां भी नहीं बैठती। इसलिए हिमाचल, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड के लिए बसों के संचालन को बंद करने का फैसला किया था। लेकिन अब यूनियनों के दवाब के चलते विभाग ने अपना फैसला बदल दिया है।
हरियाणा परिवहन विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि हिमाचल में हरियाणा रोडवेज की बसें 140 रूटों पर दौड़ती हैं। वहीं, हिमाचल से भी बाहरी राज्य के लिए करीब 500 बसें जाती हैं। शिमला के लिए भी 40 रूटों पर हरियाणा रोडवेज की बसें आती हैं।