टीवी ऐक्ट्रेस लीना आचार्य का शनिवार यानी 21 नवंबर को दिल्ली में किडनी फेल हो जाने से निधन हो गया। वह बीते करीब डेढ़ साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं। ऐक्ट्रेस की मां ने कुछ समय पहले अपनी उन्हें किडनी डोनेट की थी, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। लीना आचार्य ने 'सेठ जी', 'आप के आ जाने से', 'मेरी हानिकारक बीवी' जैसे कई शो में काम किया है। इसके अलावा वह फिल्म 'हिचकी' और कुछ वेब-सीरीज का भी हिस्सा भी रही है।
'सेठ जी' में लीना आचार्य की को-स्टार रही उपासना खन्ना ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स टीवी को बताया, '2015 में मुझे लीना जी के साथ काम करने का अवसर मिला। उन्होंने सेठ जी में मेरी मां की भूमिका निभाई। मैं एक महाराष्ट्रीयन गणेश राव की भूमिका निभा रही था। मैं उन्हें मां की जगह माई कहती थी। हमने एक शानदार बंधन साझा किया। मुंबई में अकेले रहने के कारण, वह मेरे लिए खाना लाती थीं और कहती कि बेटू खाना खा ले। वह बहुत ही प्यार करने वाली इंसान थीं।'