पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश चुनाव विभाग ने प्रदेशभर में 16 नवंबर से मतदाता जागरूक अभियान शुरू किया है जो 15 दिंबर तक जारी रहेगा। इसी कड़ी में सोमवार को शिमला में भी इस अभियान की शुरूआत की गई। शिमला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पाल रासु ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा कर अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि वे अपने मदतान केंद्र में जाकर बीएलओ या पदभित अधिकारी के समक्ष दावा या आपत्ति दर्ज करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश सी पाल रासु ने बताया कि अभियान का मकसद 18 साल की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं को मतदाता सूची में दर्ज करवाना है ताकि हर व्यक्ति अपने संविधानिक अधिकार का प्रयोग कर सके। मोबाइल वैन गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। साथ ही जो मतदाता एक जगह से दूसरी जगह चले गए हैं और जिनकी मृत्यु हो गयी है उनके नाम भी मतदाता सूची से काटे जाएंगे इसके लिए वैन को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2021 तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।