हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर सामान्य जन-जीवन पर पड़ना शुरू हो गया है। कुल्लू में बारिश की वजह से हुई लैंड-स्लाइडिंग ने NH-305 पर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया।
लैंड स्लाइडिंग कुल्लू के दूर-दराज क्षेत्र लुहरी के पास हुई है। अब इसकी वजह से यात्री मार्ग के बीच में ही फंसे हुए हैं। क्योंकि, अभी भी बारिश का ख़तरा बना हुआ है और बाकी जगहों पर भी भूस्खलन का ख़तरा बना हुआ है। रास्ता बंद होने से बागीपुल-कुल्लू, रामपुर-कुल्लू और आनी-कुल्लू-शिमला जैसे रूट प्रभावित हुए हैं।
NH-305 को बहाल करने के लिए प्रशासन की तरफ से प्रयास जारी हैं। लेकिन, बारिश की वजह से काम में मुश्किल पेश आ रही है। साथ ही प्रशासन इन रास्तों पर चलने वालों को लैंड-स्लाइडिंग के मद्देनज़र सावधानी बरते की भी हिदायत दे रही है।