Follow Us:

दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, जमीन-हवा, पानी कहीं से भी दुशमन को कर सकती है तबाह

समाचार फर्स्ट डेस्क |

 भारत ने अपनी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के लैंड अटैक वर्जन का आज सफल परीक्षण किया।  21वीं सदी की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक, ब्रह्मोस मैच 3.5 यानी 4 हजार 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से उड़ सकती है। सेना ने आज सुबह 10 बजे अंडमान ऐंड निकोबार से 290KM रेंज वााली ब्रह्मोस का 'लाइव मिसाइल टेस्‍ट' किया है। इस हफ्ते ब्रह्मोस मिसाइल के कई ऑपरेशन टेस्‍ट्स होने हैं। चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच इन टेस्‍ट्स से यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि मिसाइल कितनी सटीकता से टारगेट हिट कर सकती है। यह मिसाइल रूस और भारत के रक्षा संस्‍थानों के साथ आने से बनी है।

ब्रह्मोस मिसाइल की खासियत ये है कि इसे कहीं से भी लॉन्‍च किया जा सकता है। जमीन से हवा में मार करनी वाले सुपरसोनिक मिसाइल 400 किलोमीटर दूर तक टारगेट हिट कर सकती है। पनडुब्‍बी वाली ब्रह्मोस मिसाइल का पहला टेस्‍ट 2013 में हुआ था। यह मिसाइल पानी में 40 से 50 मीटर की गहराई से छोड़ी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, चीन और पाकिस्तान के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा और नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव के बीच भारत इस सप्ताह सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के कई लाइव परीक्षण करेगा