प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। वहीं इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बुधवार दोपहर तक प्रदेश में 10 लोगों ने दम तोड़ा। इनमें कांगड़ा में 2, कुल्लू, सोलन और मंडी में 1-1, शिमला में 5 मौतें शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना के 83 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज 64 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 35 हजार 812 हो गया है। इसमें से 7 हजार 159 मामले एक्टिव हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 572 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अभी तक 28 हजार 045 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।
बता दें कि मंगलवार शाम को प्रदेश में 789 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें से 302 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 41 सैंपल पॉजिटिव हैं। 8 लोगों के सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। अभी 438 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है।
देखें हर जिले की रिपोर्ट