शिमला के नारकंडा में बर्फ़बारी से नेशनल हाईवे 5 बंद हो गया है। अब यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग वाया बसंतपुर सुन्नी शिमला किया गया है। बुधवार रात से जारी बर्फबारी के कारण स्नो सिटी नारकंडा में एनएच 5 यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। सड़क में बर्फ की पांच इंच से ज्यादा परत जम गई है और बर्फबारी जारी है।
एसडीएम कुमार सैन गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि वाया नारकंडा वाहनों की आवाजाही पर बर्फबारी के कारण रोक लगा दी गई है शिमला जाने वाले वाहनों को सैंज वाया बसंतपुर भेजा जाएगा। उन्होंने लोगो से अपील की है कि नारकंडा सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रो में बर्फ पर निजी गाड़ी ले जाने का रिस्क ना ले जब तक प्रशासन द्वारा रोड खुलने की सूचना नहीं दी जाती है। वहीं, स्पीति के काजा में भी बर्फबारी हुई है।