ज्वालामुखी में इस रविवार से सरकार के आदेशों और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ज्वालामुखी के सभी बाजार, मंदिर मार्केट बंद रहेगी। एसडीएम धनवीर ठाकुर ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालामुखी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों को खुला रहेगा और अपने तय समय पर ही खुलेगा और बंद होगा।
श्रद्धालु मंदिर खुलने के समय से बंद होने तक मंदिर में दर्शन कर सकते हैं, लेकिन ज्वालामुखी में सभी प्रकार के बाजार बंद रहेंगे। जैसे कि आदेश प्राप्त हुए हैं कि रविवार को सभी प्रकार की मार्केट बंद होगी, केवल आवश्यक चीजों की दुकानें जैसे दवाई, दूध ब्रेड, सब्जी और किराना की दुकानें ही खुली रहेंगी। बाकी सभी प्रकार की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
डीएसपी ज्वालामुखी तिलकराज शांडिल ने बताया कि नाइट कर्फ्यू शुरू हो चुका है। रात 8 बजे के बाद सभी दुकानें बंद होंगी और इमरजेंसी वाहन ही सड़कों पर चलेंगे, इसके अलावा सभी प्रकार की आवाजाही बंद रहेगी। कोरोना महामारी बड़े स्तर पर प्रदेश में फैल रही है। इसलिए सभी लोग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।