Follow Us:

विपक्ष के सदस्यों के बीच शीतकालीन सत्र को लेकर विरोधाभास

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अभी से तलवारें खींच गई है। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष विधानसभा के शीतकालीन सत्र को बुलाए जाने पर अड़ गया है। विपक्ष के रवैये पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो टूक कहा कि यदि सत्र होगा तो धर्मशाला के तपोवन में ही होगा। विपक्ष के नेताओं की सत्र को लेकर आपसी सहमति नहीं है। उनके नेताओं के सत्र को लेकर अलग-अलग बयान आ रहे हैं। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री को पहले अपने विधायकों से सत्र को लेकर राय ले लेनी चाहिए।