प्रदेश में कोरोना से मौत का कहर लगातार जारी है। शनिवार शाम तक प्रदेश में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई। इसमें से 1 मौत चंबा, 3 मौत कांगड़ा, 2 मौत शिमला और एक मौत ऊना में हुई है। इन 7 मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 609 हो गया है। वहीं, शनिवार शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 188 नए मामले सामने आए जबकि आज 203 लोग स्वस्थ हुए।
आज आए मामलों में चंबा से 14, कांगड़ा 5, मंडी 68 और शिमला 101 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 38515 हो गया है। इसमें से 8183 मामले अभी भी एक्टिव हैं। प्रदेश में अभी तक 29686 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।
शिमला में आए 101 मामलों में से 45 मामले इंजल घर संजौली में पाए गए हैं। वार्ड नम्बर 18 इंजन घर में कोरोना पॉजिटिव मामले अधिक पाए जाने के कारण इसे तुरन्त प्रभाव से कटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उपमण्डलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदत्त शक्तियों के तहत कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
बता दें कि शनिवार को प्रदेश में 2680 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 87 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 68 पॉजिटिव आए हैं। अभी 2525 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है।