हिमाचल प्रदेश में कोरोना के चलते फिलहाल अभी स्कूल कॉलेज नहीं खुलेंगे। अभी प्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। 1 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक शीतकालीन स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। लेकिन इस दौरान भी बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी।
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि कारोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा फ़ीस और अन्य फंड की निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मामला न्यायालय से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे। जो दिशा निर्देश न्यायालय ने जारी किए है उसी के तहत निजी स्कूल फीस ले सकेंगे।