हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर मंगलवार यानि 1 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में फ़ैसला लिया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में फ़ैसला लिया जाएगा कि सत्र शिमला में बुलाया जाए या धर्मशाला में, या फ़िर सत्र को टाल दिया जाए। ये बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला में माल रोड़ में कारोना की परिस्थितियों का जायज़ा लेते हुए मीडिया से कही।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को दो बजे कैबिनेट की बैठक होगी उसमें सत्र को लेकर फ़ैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने माल रोड़ पर कारोना को लेकर बरते जा रहे एतिहात को लेकर संतोष जाहिर किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि माल रोड़ में सभी लोग मास्क पहनकर घूम रहे हैं। लोग कारोना को लेकर काफ़ी जागरूक है और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।