Follow Us:

सिरमौरः कोरोना काल में पति की नौकरी छीनी तो पत्नी ने थामा ऑटो रिक्शा का स्टेरिंग

पी.चंद, शिमला |

जिला सिरमौर के पच्छाद के गांव धरयाल की 23 वर्षीय महिला मीनाक्षी शर्मा जिला की पहली ऑटो रिक्शा महिला चालक बनी है। मीनाक्षी शर्मा ने अपने सास-ससुर और पति की सहमति के बाद ही ई-रिक्शा का स्टेरिंग संभाल कर स्वावलंबी बनने की दिशा में नया कदम आगे बढ़ाया है। मीनाक्षी का एक डेढ़ और दूसरा 4 साल का बेटा है। मीनाक्षी के मुताबिक कोरोना काल में उसके पति को निज़ी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। पति के नौकरी जाने के बाद घर चलाने के लिए मीनाक्षी को ई रिक्शा का स्टेरिंग संभालना पड़ा।