Follow Us:

5G के सपोर्ट के साथ Xiaomi Mi 10i जल्द होगा भारत में लॉन्च

समाचार फर्स्ट डेस्क |

 शाओमी की एमआई 10 सीरीज का फोन Xiaomi Mi 10i जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कहा जा रहा है कि यह फोन भारत में Redmi Note 9 Pro 5G के री-ब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च होगा। बता दें कि रेडमी नोट 9 प्रो 5जी को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Mi 10i को गूगल कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि इस फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलेगा। गूगल कंसोल लिस्टिंग के मुताबिक Xiaomi Mi 10i में 6 जीबी रैम मिलेगा। ऐसे में इस फोन का मुकाबला मोटो जी 5जी और वनप्लस नॉर्ड के साथ होने वाला है।

Xiaomi Mi 10i की संभावित स्पेसिफिकेशन
जैसा कि कहा जा रहा है कि Mi 10i के रेडमी नोट 9 प्रो 5जी का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। ऐसे में इसके फीचर्स नोट 9 प्रो 5जी वाले हो सकते हैं। इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन को 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

जहां तक कैमरे का सवाल है तो इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन को 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 4820mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है