नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन आज 8वें दिन भी जारी है। सरकार और किसानों के बीच विज्ञान भवन में चौथे दौर की बैठक की गई। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनका किसानों और सरकार के बीच चल रही वार्ता में कोई रोल नहीं है। ये सिर्फ किसानों और सरकार के बीच है। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने गृह मंत्री से अपना विरोध जता दिया है और उनसे कहा है कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाया जाए क्योंकि इसका मेरे राज्य और देश पर बुरा असर पड़ा रहा है।
वहीं, दिल्ली से नोएडा बॉर्डर पर कई किसान डेरा डाले हुए हैं और रास्ते को बंद कर दिया था। जबकि कई अन्य समूहों ने टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर पर आवागमन को रोक दिया है। कृषि कानूनों के खिलाफ देश में किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने किसानों के समर्थन में अपना पद्म विभूषण सरकार को वापस लौटा दिया है। अपने पद्म विभूषण सम्मान को लौटाते हुए प्रकाश सिंह बादल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने करीब तीन पन्नों की इस चिट्ठी में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध किया है। इसके अलावा अकाली दल के नेता रहे सुखदेव सिंह ढींढसा अभी अपना पद्म भूषण सम्मान लौटाने की बात कही है।