जिला कुल्लू में नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भुंतर पुलिस ने सचानी से चरस और गांजा की खेप बरामद की। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सचानी में एक व्यक्ति चरस का कारोबार करता है। इसी आधार पर पुलिस ने सचानी में दबिश दी। कुल्लू पुलिस की टीम भुंतर पुलिस के साथ सचानी गई और मौके पर दो व्यक्तियों से चार किलोग्राम चरस और 5.356 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
व्यक्तियों की पहचान 56 साल के काशी नाथ सप्लायर और डीलर मोहन लाल 63 साल निवासी सचानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सचानी में एक घर में दबिश देकर चरस और गांजा बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इतनी बड़ी मात्रा में चरस और गांजा कहां ले लाया गया है, इसमें अन्य कौन शामिल है, पुलिस इसकी जांच की जा रही है।