सत्र और कोरोना को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पलटवार के लिए अपनी साइन मैदान पर उतार दी है। बड़े नेताओं के साथ जिला स्तर के नेता भी विपक्ष के वॉर पर पलटवार करने सामने आए है। भाजपा शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र को टालने की सरकार कोई मंशा नही थी लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते सरकार को निर्णय लेना पड़ा।
रवि मेहता ने विपक्ष के नेता के बयानों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि झूठी वाहवाही लूटने के लिए विपक्ष के नेता आधारहीन बयानबाज़ी कर रहे है। भाजपा के कार्यकर्ता 1 से 31 दिसंबर एक माह तक कोरोना को लेकर जनजागरण अभियान चलाएंगे। जिसमें शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक के लोगों को जागरूक किया जाएगा। पंचायती राज चुनावों के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।