मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारतीय सेना के जवान बिल्जन गुरंग के निधन पर शोक व्यक्त किया है, जो सियाचिन ग्लेशियर में अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए। सोलन जिला के सुबाथू में आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
बता दें कि जिला सोलन के सुबाथू स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र (जीटीसी) का जवान सियाचिन में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार नेपाल मूल का 29 वर्षीय सैनिक बिलजंग गुरुंग तीन दिसंबर को सियाचिन स्थित अपनी पोस्ट पर तैनात था। पेट्रोलिंग के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ग्लेशियर में दब गया, जब तक उसे बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। सोमवार को बलिदानी का परिवार नेपाल से सुबाथू 14 जीटीसी पहुंच गया था। सेना के उच्चाधिकारियों के मौजूदगी में मंगलवार को शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।