Follow Us:

स्कूली बच्चों के बैग का वजन होगा कम, शिक्षा मंत्रालय ने तैयार की नई बैग पॉलिसी

|

स्कूली बच्चों को अब अपने वजन से अधिक स्कूल बैग नहीं उठाना पड़ेगा। सरकार ने उनके स्कूल बैग के वजन में कटौती करने का फैसला लिया है। इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नई बैग पॉलिसी तैयार की है। पॉलिसी के मुताबिक स्कूली बच्चों के बैग का वजन उनके वजन के दस फीसद से अधिक नहीं होगा। इसके तहत पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के बैग का वजन औसतन 1.6 से 2.2 किलोग्राम तय किया गया है। जबकि 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के बैग का वजन 3.5 से 5 किलोग्राम के बीच होगा। प्री-प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कोई बैग नहीं होगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए शैक्षणिक सत्र से इस पर सख्ती से अमल करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए बच्चों के बैग का वजन चेक करने के लिए सभी स्कूलों में तौल मशीन रखने के निर्देश दिए हैं। किताबों के पिछे उनका वजन भी लिखा जाएगा। वहीं, पहली क्लाश के छात्रों के लिए कुल 3 किताबें होंगी जिनका वजन 1078 ग्राम होगा। जबकि 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को कुल 6 किताबें होंगी, जिनका वजन 4182 ग्राम तय किया गया है। बैग में किताबों का वजन 500 ग्राम से 3.5 किलोग्राम रहेगा, जबकि कॉपियों का वजन 200 ग्राम से 2.5 किलोग्राम रहेगा। लंच बॉक्स का वजन भी 200 ग्राम से 1 किलोग्राम और पीनी की बोतक का वजन 200 ग्राम से 1 किलोग्राम के बीच रहेगा। पढ़ाई के लिए समय सारिणी भी बनानी होगी।

बता दें कि छात्रों के बैग के वजन को नर्धारित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। विस्तृत सर्वे के बाद कमेटी ने इसे अंतिम रूप दिया है।