Follow Us:

क्या हिमाचल को मिल पाएगा बल्क ड्रग पार्क?, प्रदेश सरकार ने की पूरी तैयारी

पी. चंद |

केंद्र सरकार ने देश के तीन राज्यों में बल्क ड्रग पार्क बनाने का ऐलान किया है। इस संबंध में प्रदेश उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बल्क ड्रग पार्क के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। पार्क के लिए ऊना में 1405 एकड़ भूमि चयनित की गई है। इस बल्क ड्रग पार्क में करीब 10 हज़ार करोड़ का निवेश होना है। पार्क के बनने से 30 से 35 हज़ार लोगों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे। केंद्र से यदि राज्य में विकसित होने वाले बल्क ड्रग पार्क के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो उसके बाद डीपीआर तैयार कर केन्द्र को भेजी जाएगी।

देशभर के 15 राज्य ड्रग बल्क पार्क बनाने की दौड़ में है। केंद्र की शर्त है कि जिस भी राज्य के पास बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं होंगी, उन्हीं राज्यों में बल्क ड्रग पार्क बनाने को स्वीकृति दी जाएगी। फार्मा उद्योगों की दृष्टि से हिमाचल काफी अहम है। ऐसे में हिमाचल को भी ये तोहफा मिल सकता है। पार्क से जहां दवाओं के लिए चीन से आयात होने वाले कच्चे माल से निर्भरता खत्म होगी, वहीं एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ को नजदीक कच्चा माल भी मिलेगा।