Follow Us:

ऊना: ATM से निकले धुले हुए 500 के नोट

समाचार फर्स्ट |

ऊना मुख्यालय में एक व्यक्ति का रोष व्याप्त हुआ जब एसबीआई बैंक के एक एटीएम में खराब नोट निकले। यही नहीं, नोट किसी भी हालात में चलने की स्थिति में नहीं हैं और रविवार को बैंक भी बंद हैं जिसके चलते पीड़ित बैंक वालों से भी शिकायत नहीं कर पा रहा है।

दरअसल,  ऊना निवासी तरसेम शर्मा के साथ ये वाक्या पेश में आया। जानकारी के मुताबिक, तरसेम रविवार सुबह अपने बेटे पियूष के साथ ऊना स्थित एसबीआई की एटीएम से दस हजार की रकम निकाली। लेकिन रकम निकालने के बाद उसके होश फाख्ता हो गए।  एटीएम से निकली नकदी में एक नोट पर नीली स्याही लगी थी, जबकि दो नोट पानी से धुले होने के कारण खराब थे।

यह तीनों नोट किसी भी सूरत में इस्तेमाल होने के लायक नही हैं। एटीएम में ऐसी लापरवाही कहीं ना कहीं बैंक पर लापरवाही का ठप्पा लगाती है क्योंकि एटीएम के नोट हमेशा बैंक द्वारा ही डाले जाते हैं।