26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की परेड पर दुनिया की सबसे ऊंची अटल टनल दिल्ली के राजपथ की शोभा बढ़ाएगी। भाषा और संस्कृति विभाग ने झांकी में अटल टनल के साथ लाहौल-स्पीति की सभ्यता और संस्कृति के साथ स्थानीय लोगों को टनल से मिलने वाली सुविधा सहित इससे जुड़ी चीजें को दिखाने का खाका तैयार किया है।
विभाग ने बाकायदा एक वीडियो शूट बनाकर रक्षा मंत्रालय को भेजा गया था। जिसे भारत सरकार ने सेकंड राउंड के लिए सिलेक्ट कर लिया है। रक्षा मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को नौ दिसंबर को मॉडल की प्रेजेंटेंशन देने के लिए बुलाया गया था। लेकिन किसान आंदोलन के चलते अधिकारी दिल्ली नहीं पहुंच पाए।
बाबजूद इसके रक्षा मंत्रालय को भेजे गए वीडियो और टनल के मॉडल को सेकंड राउंड के लिए फाइनल किया गया है। अब भाषा और संस्कृति एक बार फ़िर से अटल टनल पर फाइनल प्रेजेंटेशन तैयार करके भेजेगा। अटल टनल की झांकी के इस बार 26 जनवरी के समारोह में शामिल होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।