Follow Us:

मंडीः कोरोना की अवहेलना करने वालों से वसूला 15 लाख रूपए जुर्माना

बीरबल शर्मा, मंडी |

जिला मंडी पुलिस ने मात्र 18 दिनों में 800 से अधिक चालान काट कर कोरोना नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि 24 नवंबर से प्रदेश सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार मंडी पुलिस ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 800 से अधिक चालान काट कर जुर्माना वसूल किया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मंडी पुलिस ने तकरीबन पच्चीस सौ चालान काटकर 15 लाख से अधिक जुर्माना वसूल किया है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने लोगों से भी आग्रह किया है कि लोग पुलिस से उलझने के बजाय कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई लोग बेवजह पुलिस से उलझते हैं। तो उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार भी कर सकती है और 8 दिन की जेल का भी प्रावधान है।

एसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में जिस तरह से कोरोना माहमारी अपने पांव पसार रही है। उसको लेकर लोगों को सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। मंडी पुलिस लोगों को कोरोना माहमारी के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास कर रही हैं।