Follow Us:

निजी स्कूलों औऱ अभिभावकों के बीच चल रहे विवाद को जल्द हल करे सरकार: राठ़ौर

पी. चंद |

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार को निजी स्कूलों और अभिभावकों के बीच चल रहें विवाद को जल्द हल करने को कहा है। इस बारे में उन्होंने सरकार को स्पष्ट कर दिया कि स्कूल प्रबंधन को दिशा निर्देश देने चाहिए, जिससे यह आंदोलन खत्म हो सकें। सरकार को तुरंत इस पर कोई फैसला लेते हुए अभिभावकों को राहत देनी चाहिए।

उन्होंने कहा है कि अगर स्कूल प्रबंधन को अपने स्टाफ को वेतन देने में अगर कोई मुश्किल आ रही है तो सरकार को इसे वहन करते हुए इन स्कूलों की आर्थिक मदद करनी चाहिए और यह पूरी तरह सुनिश्चित भी किया जाना चाहिए कि इस दौरान का वेतन स्टाफ को मिले।

राठौर ने निजी स्कूल प्रबंधन को भी अपना रुख  नरम करने की सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें बातचीत कर इस मसले को हल करना चाहिए, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर अब कोई ज्यादा विलंब न पड़े। उन्होंने निजी स्कूलों की सराहना करते हुए कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में वह बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए उन्हें प्रदेशहीत और बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस विवाद को सुलझाने के लिए आगे आना चाहिए।