किसान आंदोलन आज 19वां दिन शुरु हो चुका है। ऐसे में कृषि सुधार वाले तीनों नए कानूनों को वापस लेने की जिद पर अड़े किसानों ने आज देशभर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का एलान किया है। साथ ही किसान अपनी मांगें पूरी कराने के लिए किसान एक दिन के भूख हड़ताल पर हैं।
वहीं, किसान के समर्थन में कई राजनीतिक दल भी आ गए। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उपवास की बात कही है, उनके साथ आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भी रहेंगे। पंजाब में किसानों के उपवास का अकाली दल ने भी समर्थन किया है। राजनीतिक दल इससे पहले किसानों के भारत बंद का भी साथ दे चुके हैं।
बता दें की इससे पहले पिछले मंगलवार को किसानों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया था। विभिन्न राजनीतिक दलों और ट्रेड यूनियनों ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया था। सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बावजूद, किसानों ने कहा कि जब तक नए कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।