Follow Us:

ऊनाः बंगाणा में करीब 20-30 फीट गहरे नाले में गिरी कार, चालक की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला ऊना में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां बंगाणा के तहत एक कार के गहरे नाले में गिरने से चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान रमन कुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी ऊना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पिछले कल रविवार को पुलिस टीम थानाकलां में मौजूद थी। इसी बीच एक गाड़ी तेज रफ्तार से आई। एक खतरनाक तीखे मोड़ पर रमन गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी बिना मुड़े सड़क से करीब 20-30 फीट नीचे नाले में जा गिरी।

स्थानीय लोगों की सहायता से गाड़ी को सीधा कर चालक को बाहर निकाला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पाया गया है कि हादसा चालक रमन की तेज रफ्तार औऱ लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है।

बंगाणा पुलिस थाना में गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऊना डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।