नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कुल्लू पुलिस टीम के हाथ एक और सफलता लगी है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 1 किलो 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान बल बहादुर थापा (27) निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को मणिकर्ण पुलिस की टीम ने शंगणा पुल के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान एक नेपाली मूल का व्यक्ति वहां से गुजर रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने मौके पर चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे यह चरस की खेप कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करना था।