प्रदेश में 18 दिसंबर तक मदतान सूचियां फाइनल हो जाएंगी। 18 दिसंबर के बाद प्रदेश में कभी आचार संहिता लग सकती है। बुधवार को शिमला से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्मंत्री ने कहा कि 18 और 19 दिसंबर के बाद कभी भी पंचायत को लेकर चुनाव आचार संहिता लग सकती है।
बता दें कि बुधवार को सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने गृह क्षेत्र सराज में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी अपनी पंचायत में लोग मिल बैठकर अच्छे, ईमानदार और सहयोगी प्रतिनिधि चुनकर भेजें, ताकि हम मिलकर आपकी पंचायत को और विकास के पथ पर आगे ले जाएं।
मुख्यमंत्री ने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि जहां तक संभव हो अपनी पंचायत को निर्विरोध चुनने की कोशिश करें, ताकि आपकी पंचायत को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिल सके।