Follow Us:

देश में 99.56 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में सुधार आता हुआ लग रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24 हजार 010 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 355 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 99 लाख 56 हजार 558 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 94 लाख 89 हजार 740 है। पिछले 24 घंटे में 32 हजार 291 मरीज वायरस से संक्रमणमुक्त होकर अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार 4 लाख से कम पर पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 22 हजार 366 है। वहीं, कोरोना के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 44 हजार 451 है।