शिमला में आज उपायुक्त आदित्य नेगी ने निवेशकों से वन टाईम एमिनिटी योजना के तहत बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा की शिमला में पन बिजली क्षेत्रों में निवेशकों की कठिनाईयों के निवारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर सहयोग प्रदान किया जाएगा। पन बिजली निवेशकों को स्थानीय जनता और पंचायतों से परस्पर सहयोगात्मक रवैया प्रदान करने के लिए उपमण्डलाधिकारी और स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। ताकि निवेशकों को कार्य करने में कोई भी व्यवधान उत्पन्न न हो।
उन्होंने कहा कि निवेशकों के सभी स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। निवेशकों द्वारा बैठक में स्थानीय लोगों, पंचायतों और अन्य दिक्कतों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। विभिन्न पन बिजली योजनाओं के प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन के साथ-साथ इस संबंध में सरकार से भी निवेशकों ने भरपूर सहयोग की मांग की ताकि लोगों को परियोजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।