हिमाचल प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं। इसमें बिलासपुर से 189, कांगड़ा से 22, शिमला से 29 और किन्नौर से 1 मामला दर्ज किए गए है। साथ ही ऊना में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़कर 856 हो गया है।
इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 51 हजार 695 हो गया है। दोपहर तक 363 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसी के साथ अब तक 45 हजार 111 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। प्रदेश में इस समय 5 हजार 680 मामले एक्टिव चल रहे हैं।