कड़कड़ाती ठंड में कोई गरीब व्यक्ति ठंड के कारण मृत्यु का ग्रास न बने इस मकसद से सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला द्वारा वस्त्र बैंक कार्यक्रम शुरू किया गया है। वस्त्र एकत्रीकरण कार्यक्रम में शिमला के संजौली बस स्टैंड, बीसीएस, पुराना बस स्टैंड, समरहिल चौक, टुटु चौक आदि स्थानों पर ट्रस्ट के कार्यकताओं द्वारा वस्त्र एकत्र किए गए जो जरूरतमंदो लोगों को बांटे जाएंगे। कार्यक्रम को फिलहाल शिमला में शुरू किया गया है लेकिन अन्य जिलों में भी लोग इस तरह के समाज हित कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करना चाह रहे हैं।
सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि वस्त्र एकत्रीकरण कार्यक्रम में लोग लोग अपने घरों से पुराने वस्त्रों को ला रहे है और साथ ही सबसे अछि बात लोगों द्वारा लाए गए वस्त्र पूर्ण रूप से साफ सुथरे और साइज के हिसाब से दिए गए है लेकिन फिर भी ट्रस्ट कपड़ों को पूरी तरह से साफ सुथरा करके 22 दिसंबर के बाद जरूरमंदो को बांटेंगे।इससे पहले 14 दिसम्बर को भी लोगो द्वारा काफी वस्त्र दान किए गए और आज भी लोगो द्वारा अपनी सहभागिता इसमें देखने को मिला।
ट्रस्ट के सचिव डॉ सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रम समाज और राष्ट्र हित में करवाता आ रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वस्त्र बैंक कार्यक्रम में अपना सहयोग दें। ताकि यह वस्त्र किसी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आ सकें। मानव सेवा ही उतम सेवा है।