घरेलू कंपनी Mivi ने अपना पहला 100 फीसदी मेड इन इंडिया ब्लूटूथ स्पीकर Mivi ROAM 2 बाजार में उतारा है। इस स्पीकर का आइडिया से लेकर डिजाइनिंग और बाजार में लॉन्च करने तक की पूरी प्रक्रिया भारत में ही हुई है। बता दें कि इससे पहले कंपनी के प्रोडक्ट प्रोडक्शन से बाहर के देशों में होता था। मिवी का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैदराबाद में है।
Roam 2 एक 5 वॉट की क्षमता का वायरलेस स्पीकर है। जिसकी बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी ने 24 घंटे के प्लेबैक का दावा किया है। इसकी बॉडी प्लास्टिक और एयरक्राफ्ट एल्यूमीनियम ग्रेड की है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।
Mivi ROAM 2 में एचडी स्टेरियो ऑडियो और पावरफुल बास का दावा है। Roam 2 स्पीकर चार मेटालिक कलर वेरियंट में मिलेगा। यह स्पीकर पूरी तरह से डस्ट और वाटरप्रूफ है। इस स्पीकर की कीमत 1 हजार 199 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेजन से शुरू हो गई है।