Follow Us:

Elite नेकबैंड ईयरफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

समाचार फर्स्ट डेस्क |

घरेलू मोबाइल एसेसरीज ब्रांड एम्ब्रेन ने एचडी स्टीरियो साउंड वाले एलीट नेकबैंड ईयरफोन लॉन्च किया है। कंपनी का यह नया प्रोडक्ट खासतौर पर रिटेल स्टोर के लिए पेश किया गया है। Ambrane Elite नेकबैंड को 1 हजार 299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 365 दिनों की वारंटी मिल रही है। इसमें दमदार बास के साथ शानदार टेरिबल होने का दावा किया गया है। यह नेकबैंड IPX4 स्वेट रेसिस्टेंस के साथ आता है और ब्लूटूथ V5.0 के जरिए किसी भी एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकता है।

एलीट वन टच वॉयस असिस्टेंस इनेबल है, जो एक बटन क्लिक करने पर सिरी और गूगल के साथ काम करता है। एर्गोनॉमिक तरीके से डिजाइन किया गया यह नेकबैंड अपने लचीले हेड और झुके हुए इन-द-ईयर फिट के साथ पूरे दिन सुविधा सुनिश्चित करता है। इसकी इनविजिबल नैनो कोटिंग टेक्नोलॉजी वर्कआउट के दौरान पसीने से बचाती है, जबकि ईयर हुक्स ईयरफोन को गिरने से रोकते हैं। इसमें 135mAh की बैटरी है जो कि 6 घंटे तक का बैकअप देती है।

इस हेडसेट में एक थ्री-बटन इन-लाइन रिमोट कंट्रोल और एक माइक्रोफोन है। रिमोट कंट्रोल आपको कॉल्स और म्यूजिक को स्मार्टफोन को छूए बिना हैंड्स-फ्री मैनेज करने की सहूलियत देता है। यह यूजर्स को म्यूजिक कंट्रोल करने और रिमोट कंट्रोल से वॉइस असिस्टेंस एक्टिव करने की सुविधा भी देता है।