शिमला शहर को साफ़ सुथरा रखने के लिए नगर निगम दो तरह की मशीन लाई है। ये मशीन शहर के कूड़े को उठाने के साथ-साथ पानी की बोछारों के साथ सफाई करेंगी। कम्पेक्टर एंड स्वीपिंग नामक ये मशीन राजधानी शिमला के गली कूचों को साफ करने से मकसद से शुरू की जा रही है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला से हरी झंडी दिखाकर इन आधुनिक तकनीक से लैस मशीनों को रवाना किया। ये मशीन नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले शहर की साफ़ सफ़ाई करेंगी।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भारद्वाज ने कहा कि ये मशीन पर्यटन नगरी शिमला की सड़कों और गलियों में अत्याधुनिक ढंग से सफाई व्यवस्था कर पाएंगी। शहर की गलियों से लेकर सड़कों को इन मशीन के माध्यम से साफ रखा जा सकेगा। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बड़े शहरों खासकर विदेशों में इस तरह की मशीनों का सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। शिमला में भी अभी इन मशीनों की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में सफाई का जिम्मा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ यह मशीनें भी बखूबी निभा सकेंगी।