कुल्लू साइबर सेल ने साइबर क्राइम अपराध में बाहरी राज्यों से अलग-अलग प्रकार के साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधों में ओटीपी फ्रॉड, इंश्योरेंस फ्रॉड, नौकरी के नाम पर ठगी, कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी शामिल है। साइबर सेल ने इस साल में ऐसे 550 से ज्यादा फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद करवाया है जो साइबर अपराधियों द्वारा या तो नकली तैयार किए गए थे या किसी व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चुराकर ठगी के लिए प्रयोग किए जा रहे थे।
कुल्लू पुलिस प्रमुख के मुताबिक़ लोगों को चाहिए अपनी डीपी फोटो को गार्ड करे। अन्यथा अपराधी आपकी फोटो का इस्तेमाल करके आपके नाम से एक और आईडी बनाकर आपके दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर ठग सकता है। यदि आपकी फेसबुक आईडी हैक हो चुकी है और आप उसको प्रयोग कर पा रहे हैं तो आपको सबसे पहले उसकी सेटिंग में जाकर रिकवरी ईमेल और रिकवरी मोबाइल नंबर बदलना है और उसके बाद अपना पासवर्ड बदल कर स्ट्रांग पासवर्ड रखना है।