Follow Us:

मंडी में 2500 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा पटवारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला मंडी में एक पटवारी रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। यह मामला सुंदरनगर उपमंडल के कलौहड़ पटवार वृत का है। यहां जमीन का ततीमा देने की एवज में 2500 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस की टीम ने पटवारी दिलीप सिंह को रंगे हाथ पकड़ा। विजिलेंस ने आरोपित पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। उनहोंने गिरफ्तारी की सूचना राजस्व विभाग को दे दी है। आरोपी पटवारी को आज जिला एवं सेशन कोर्ट के स्पेशल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। वह सुंदरनगर हलके के मलोह का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के रहने वाले शिकायकर्ता पवन सेन को बीणा में जमीन खरीदनी थी। इसके लिए उसने जमीन के ततीमा लेने के लिए राजस्व विभाग के पास आवेदन किया हुआ था। वह कई महीनों से कलौहड़ पटवारखाना के पटवारी से ततीमा मांगने के लिए चक्कर काट रहा था। पटवारी हर बार तरह-तरह के बहाने लगाकर ततीमा देने में आनाकानी कर रहा था। उसने ततीमा देने की एवज में पैसे की मांग की थी। तीन दिन पहले बुधवार को उसने 3 हजार रुपये की मांग की। इस पर पटवारी ने पवन सेन से 500 रुपये ले लिए। पटवारी की इस हरकत से परेशान होकर पवन सेन ने इसकी शिकायत जिला के विजिलेंस ऑफिस से की।

शिकायतकर्ता ने पैसे मांगने की बात अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली थी। पटवारी ने 2500 रुपये देने के लिए पवन सेन को वीरवार शाम पटवारखाना बुलाया था। रिश्वत लेने के बाद वह जैसे ही ततीमा बनाने लगा तो विजिलेंस की टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रिश्वत के पैसों के सहित धर दबोचा। विजिलेंस ने जाल बिछाया और पटवारी को रिश्वत के पैसे देने के लिए केमिकल लगाए गए 500-500 के पांच नोट दिए। मंडी विजिलेंस एएसपी कुलभूषण वर्मा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि कलौहड़ पटवार वृत के पटवरी दिलीप सिंह को ततीमा देने की एवज में 2500 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया है। उसे आज दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।