जिला ऊना में पुलिस की एसआईयू टीम ने भसोली में एक मकान और पशुशाला में दबिश देते हुए 200 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया। पशुशाला में 2 बोरियों से चूरा-पोस्त बरामद किया गया जबकि बैड बॉक्स से भी चूरा-पोस्त बरामद किया गया। SIU की टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई को अमल में लाया है। पुलिस अब चूरा-पोस्त कहां से आया, इसको लेकर पड़ताल करेगी और आगामी दिनों में इस मामले में अन्य लोग भी पुलिस की कार्रवाई की जद्द में आ सकते हैं। पुलिस टीम ने जब बैड बॉक्स की तलाशी ली तो दोनों बैड बॉक्स बड़े-बड़े लिफाफों से भरे पड़े मिले। लिफाफों को खोलने पर उनमें से बड़ी मात्रा में चूरा-पोस्त बरामद किया गया।
वहीं एक विशेष दल का गठन करते हुए कुल्लू से भी कुछ आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। इनसे चूरा-पोस्त और चरस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा इन मुख्य सप्लायरों से भी पूछताछ की जा रही है और आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि SIU दल ने भसोली में चूरा-पोस्त बरामद किया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाई जा रही है।